India News (इंडिया न्यूज), MP Viral Video: विदिशा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, विदिशा में 13 मार्च को एक ऐसी घटना हुई जिसने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है। दरअसल, भोपाल से आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस में विदिशा के गंजबासौदा निवासी आदर्श विश्वकर्मा के साथ किन्नरों ने अवैध वसूली के दौरान उसके साथ बर्बरता की और उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीँ इस घटना के बाद इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आखिर किस तरह किन्नरों ने इस आदमी की जान ले ली।
ढीली चमड़ी में भी जान भर देंगे ये 3 तेल, नसों में ऐसा होगा उछाल कि 50 में भी दिखने लगेंगे 25!
madhya pradesh news
वहीँ हैरान कर देने वाली बात ये है कि अगले ही दिन आदर्श विश्वकर्मा का शव गंजबासौदा के पास रेलवे ट्रैक पर खून से सना मिला। वहीँ फिर परिजनों ने जब यह वायरल वीडियो देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी। आपको बताते चलें कि , पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इस घटना के चलते किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।
भोपाल से विदिशा के बीच गंज बासौदा स्टेशन के पास होली के दिन चलती ट्रेन में एक वारदात ने दिल को दहला दिया, 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में किन्नरों ने एक युवक की पीट पीटकर जान ले ली और ट्रेन से बाहर फेंक दिया। @RailMinIndia @RailwaySeva @AshwiniVaishnaw #railway @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/EhpfcrzF1O
— Anil Kushwaha (@AnilKus61372462) March 21, 2025
दरअसल, 13 मार्च की शाम गोंडवाना एक्सप्रेस भोपाल से अपनी नियमित यात्रा पर थी। जिसके चलते कुछ किन्नर ट्रेन में आ घुसे और अवैध वसूली करने लगे। वहीँ इस दौरान जब आदर्श विश्वकर्मा ने इस अवैध वसूली का विरोध किया, तो उन किन्नरों ने उस पर झुंड बनाकर हमला कर दिया। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, किन्नरों ने आदर्श को बुरी तरह मारा। वहीँ लोग खड़े होकर वीडियो तो बना रहे थे। लेकिन किसी बचाने की कोशिश नहीं की।