Hindi News / Madhya Pradesh / We Can Do It Pm Modi Said At Mp Global Investors Summit

हम करके दिखाते हैं…MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी

India News (इंडिया न्यूज),MP Investors Summit: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सोमवार  को PM  मोदी ने शुभारंभ किया। समिट को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा,’ पूरी दुनिया में आमजन हों या नीति के जानकार या फिर कोई भी संस्थान हो सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। विश्व बैंक ने कहा है आने […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),MP Investors Summit: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सोमवार  को PM  मोदी ने शुभारंभ किया। समिट को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा,’ पूरी दुनिया में आमजन हों या नीति के जानकार या फिर कोई भी संस्थान हो सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। विश्व बैंक ने कहा है आने वाले सालों में भारत दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोविंग इकॉनमी बना रहेगा।

रोड नेटवर्क तैयार हो चुका है

PM मोदी ने कहा, ‘भारत में बीते दशक में इंफ्रास्ट्रक्टर का बूम देखने को मिला है और इसका सीधा लाभ MP को मिला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का एक बड़ा हिस्सा MP  से होकर गुजरता है। MP में 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा का रोड नेटवर्क तैयार हो चुका है।

उभर रहा है

PMमोदी ने कहा, ‘हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत वैश्विक ‘एयरोस्पेस’ कंपनियों के लिए शीर्ष सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। दुनिया के बड़े उद्योग भारत को ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस का समाधान मान रहे हैं।

कई देश सिर्फ बातें करते हैं

PM  मोदी ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, ‘जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं। वहीं, भारत अपने प्रयासों के ठोस नतीजे लाकर दिखाता है।

Tags:

MP Investors SummitPM Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue