Bihar Russian Girl: फूड स्टॉल ओनर रोजी नेहा सिंह बिहार के सोनपुर की रहने वाली हैं और फिलहाल रांची में रहती थीं. वह एक लिट्टी-चिकन की छोटी सी दुकान चलाती थीं और साथ-साथ ब्यूटीशियन का काम भी करती थीं.
Bihar Russian Girl
फूड स्टॉल ओनर रोजी नेहा सिंह बिहार के सोनपुर की रहने वाली हैं और फिलहाल रांची में रहती थीं. वह एक लिट्टी-चिकन की छोटी सी दुकान चलाती थीं और साथ-साथ ब्यूटीशियन का काम भी करती थीं. अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए वह सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे मजेदार वीडियो डालती थीं. लोग उनकी शक्ल-सूरत देखकर बार-बार पूछने लगे कि क्या वह रशियन हैं. इस पर रोजी ने एक हल्का-फुल्का मजाकिया वीडियो बनाया जिसमें बिहारी अंदाज़ में कहा कि वह “पूरी तरह बिहारी लड़की हैं, कोई रशियन नहीं.यही वीडियो अचानक वायरल हो गया और लोग उन्हें “बिहार की रशियन गर्ल” कहने लगे.
उन्होंने आजतक डिजिटल से एक सीधी बातचीत में कहा “लोग सोचते हैं कि वायरल होने का मतलब तुरंत सफलता है. मेरे लिए यह एक बोझ बन गया था जिसे मैं उठा नहीं सकती थी.” पहले तो अटेंशन ने उनके स्टॉल को बढ़ावा दिया. लेकिन बाद में सब खराब हो गया.
रोजी ने कहा “जब मैं हर सवाल का जवाब नहीं दे पाई या एक ही तरह का कंटेंट बनाना बंद कर दिया, तो लोग गाली-गलौज करने लगे.” ट्रोल्स ने उनके कमेंट्स पर भद्दे कमेंट्स किए, और व्लॉगर्स बिना बुलाए आ गए. उन्हें कुछ अनचाहे कोलेब्स भी मिले जिन्होंने उनके फेम का फायदा उठाया. उन्होंने बताया, “अगर मैंने मना कर दिया या टाइम नहीं दे पाई, तो वे मुझे भी ट्रोल करना शुरू कर देते थे.” ऑनलाइन नफरत ऑफलाइन भी फैल गई, नशे में धुत विज़िटर्स, सेल्फी के शौकीन और परेशान करने वालों ने उनके रांची के प्राइम लोकेशन पर खलल डाला. उन्होंने कहा, “नॉर्मल तरीके से काम करना नामुमकिन हो गया,” जिससे स्टॉल पूरी तरह से बंद हो गया.
रोज़ी का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया से कमाई के बारे में कुछ पता ही नहीं था. न उन्हें अकाउंट मोनेटाइजेशन समझ आया, न परिवार को. उन्होंने माना कि व्यूज़ के पीछे भागने से उनकी ज़िंदगी का सुकून चला गया. आज रोज़ी बस इतना चाहती हैं कि वह शांति से अपनी ज़िंदगी जी सकें और काम कर सकें. उनका साफ कहना है, “अब मुझे न व्यूज़ चाहिए, न फेम। मुझे सिर्फ़ शांति चाहिए.”
WPL 2026 में RCB ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जबकि गुजरात जायंट्स,…
मुंबई में एक कैब ड्राइवर ने महिला से उसके सफर के लिए ज्यादा पैसे लिए.…
सरकार कर्मचारियों के फायदे के लिए एक योजना बना रही है. अगर सरकार जो सोच…
Indian Army Story: भारतीय सेना की इंसानियत को जीवंत करते हुए मेजर विश्वदीप सिंह अत्री…
Assam Miya Controversy: असम में मियां और मुसलमान के फर्क ने 2026 चुनाव से पहले…
2026 के आंकड़े बताते है कि रियलिटी शो जीतना ही सब कुछ नहीं है. अरिजीत…