<

एक वीडियो वायरल और बर्बाद हो गई जिंदगी, बिहार की ‘रशियन गर्ल’ की कहानी सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Bihar Russian Girl: फूड स्टॉल ओनर रोजी नेहा सिंह बिहार के सोनपुर की रहने वाली हैं और फिलहाल रांची में रहती थीं. वह एक लिट्टी-चिकन की छोटी सी दुकान चलाती थीं और साथ-साथ ब्यूटीशियन का काम भी करती थीं.

Viral Video: रील और शॉर्ट वीडियो के इस जमाने में आपके वीडियो का वायरल होना हर किसी के लिए एक सपने जैसा होता है. वीडियो वायरल होते ही लाखों व्यूज मिल जाते हैं रातों-रात आप मशहूर हो जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर फेम बिन बुलाए मेहमान की तरह आ जाए और दिमाग की शांति छीन ले? ऐसा ही एक वाकया बिहार के एक छोटे फूड स्टॉल ओनर के साथ हुआ है. जिनका एक खाना बेचने के लिए बनाया गया वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद जो हुआ उसे जान कर हर कोई दंग रह गया. 

एक मजेदार वीडियो से वायरल ट्रैप तक

फूड स्टॉल ओनर रोजी नेहा सिंह बिहार के सोनपुर की रहने वाली हैं और फिलहाल रांची में रहती थीं. वह एक लिट्टी-चिकन की छोटी सी दुकान चलाती थीं और साथ-साथ ब्यूटीशियन का काम भी करती थीं. अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए वह सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे मजेदार वीडियो डालती थीं. लोग उनकी शक्ल-सूरत देखकर बार-बार पूछने लगे कि क्या वह रशियन हैं. इस पर रोजी ने एक हल्का-फुल्का मजाकिया वीडियो बनाया जिसमें बिहारी अंदाज़ में कहा कि वह “पूरी तरह बिहारी लड़की हैं, कोई रशियन नहीं.यही वीडियो अचानक वायरल हो गया और लोग उन्हें “बिहार की रशियन गर्ल” कहने लगे.

उन्होंने आजतक डिजिटल से एक सीधी बातचीत में कहा “लोग सोचते हैं कि वायरल होने का मतलब तुरंत सफलता है. मेरे लिए यह एक बोझ बन गया था जिसे मैं उठा नहीं सकती थी.” पहले तो अटेंशन ने उनके स्टॉल को बढ़ावा दिया. लेकिन बाद में सब खराब हो गया.

लोग करते थे परेशान

रोजी ने कहा “जब मैं हर सवाल का जवाब नहीं दे पाई या एक ही तरह का कंटेंट बनाना बंद कर दिया, तो लोग गाली-गलौज करने लगे.” ट्रोल्स ने उनके कमेंट्स पर भद्दे कमेंट्स किए, और व्लॉगर्स बिना बुलाए आ गए. उन्हें कुछ अनचाहे कोलेब्स भी मिले जिन्होंने उनके फेम का फायदा उठाया. उन्होंने बताया, “अगर मैंने मना कर दिया या टाइम नहीं दे पाई, तो वे मुझे भी ट्रोल करना शुरू कर देते थे.” ऑनलाइन नफरत ऑफलाइन भी फैल गई, नशे में धुत विज़िटर्स, सेल्फी के शौकीन और परेशान करने वालों ने उनके रांची के प्राइम लोकेशन पर खलल डाला. उन्होंने कहा, “नॉर्मल तरीके से काम करना नामुमकिन हो गया,” जिससे स्टॉल पूरी तरह से बंद हो गया.

शांति चाहती हैं रोज़ी

रोज़ी का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया से कमाई के बारे में कुछ पता ही नहीं था. न उन्हें अकाउंट मोनेटाइजेशन समझ आया, न परिवार को. उन्होंने माना कि व्यूज़ के पीछे भागने से उनकी ज़िंदगी का सुकून चला गया. आज रोज़ी बस इतना चाहती हैं कि वह शांति से अपनी ज़िंदगी जी सकें और काम कर सकें. उनका साफ कहना है, “अब मुझे न व्यूज़ चाहिए, न फेम। मुझे सिर्फ़ शांति चाहिए.”

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Share
Published by
Divyanshi Singh

Recent Posts

WPL Qualification Scenario: RCB फाइनल में, 4 टीमों में प्लेऑफ की कड़ी टक्कर, यूपी की हालत खस्ता

WPL 2026 में RCB ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जबकि गुजरात जायंट्स,…

Last Updated: January 30, 2026 15:43:23 IST

छोटी सी कैब राइड बनी सबक, मुंबई टैक्सी ड्राइवर ने महिला से लिए ज्यादा पैसे और दी सीख, देखें पोस्ट

मुंबई में एक कैब ड्राइवर ने महिला से उसके सफर के लिए ज्यादा पैसे लिए.…

Last Updated: January 30, 2026 15:36:36 IST

नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए राहत, EPFO के लिए 15000 रुपए नहीं 25000 तक बढ़ सकती है सैलरी लिमिट

सरकार कर्मचारियों के फायदे के लिए एक योजना बना रही है. अगर सरकार जो सोच…

Last Updated: January 30, 2026 15:30:12 IST

Indian Army Story: देश सेवा सिर्फ़ सीमा पर नहीं, नदी में कूदकर दिखाया असली फर्ज़, राष्ट्रपति से मिला यह सम्मान

Indian Army Story: भारतीय सेना की इंसानियत को जीवंत करते हुए मेजर विश्वदीप सिंह अत्री…

Last Updated: January 30, 2026 15:26:53 IST

रियलिटी शो का सच: विनर से ज्यादा मालामाल हुए रिजेक्टेड प्रतियोगी

2026 के आंकड़े बताते है कि रियलिटी शो जीतना ही सब कुछ नहीं है. अरिजीत…

Last Updated: January 30, 2026 14:54:29 IST