Hindi News / Bihar / Party President Lalan Kumar Gave Information Jdu Will Not Participate In Bharat Jodo Yatra

भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होगी जेडीयू, नागालैंड में करेगी चुनावी अभियान की शुरुआत

  बिहार (Janta Dal United): कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर के इलाकों से होकर गुजर रही है। इसी बीच, विपक्षी एकता को झटका लगा है। बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है। नीतीश कुमार को कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो […]

BY: Ashish Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 

बिहार (Janta Dal United): कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर के इलाकों से होकर गुजर रही है। इसी बीच, विपक्षी एकता को झटका लगा है। बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है। नीतीश कुमार को कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है। अब पार्टी ने निर्णय लिया है कि जेडीयू कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होगी।

Bihar Weather News Today: होली पर सताएगी गर्मी और तेज हवाएं, बिहार में पारा 35 के पार, रात में भी छूट रहा पसीना

जदयू भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होगी। (फोटो- ANI)

जेडीयू पार्टी के अध्यक्ष ललन कुमार ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल न होने को लेकर सफाई देते हुए कहा है कि वो यात्रा में शामिल होना चाहते थे। मै भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की अपनी असमर्थतता पर खेद जताता हूं क्योंकि मेरी उसी दिन नागालैंड में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत में उपस्थित रहना जरूरी है।

30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का होगा समापन

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रीनगर में होगा। इस दौरान विपक्षी एकता का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर मे 24 दलों को न्योता दिया गया है। नीतीश कुमार ने यात्रा में शामिल होने से मना कर दिया है।

जेडीयू नागालैंड में शुरु करेगी चुनावी अभियान

इसी साल नागालैंड में विधानसभा होने वाला है, जिसकी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। नागालैंड की 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। जेडीयू अब नागालैंड में भी राजनीतिक जमीन की तलाश में है। 30 जनवरी को पार्टी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जिसके चलते जेडीयू भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से इनकार कर रही है।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/politics/what-did-tejashwi-say-about-upendra-kushwaha-will-nitish-kumar-take-action/

Tags:

JDUNitish Kumarभारत जोड़ो यात्रा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue