इंडिया न्यूज, Rajasthan Accident News: राजस्थान के जालोर में एक भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। देर रात कुछ युवक होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार नेशनल हाईवे पर टायर फटने से सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा चकानाचूर हो गया। इस हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में रामलाल (24) पुत्र जेठाराम प्रजापत, छगन लाल (25) पुत्र जगदीश प्रजापत, दिनेश कुमार (24) पुत्र परशुराम प्रजापत, मानाराम (24) पुत्र शांतिलाल हीरागर, कमलेश (25) पुत्र चंपालाल प्रजापत की मौत हो गई।
Road Accident in Rajasthan
जानकारी के अनुसार पांचों युवक कार में खाना-खाने के लिए होटल गए थे। खाना खाकर लौट रहे थे तो रास्ते में यह हादसा हो गया। कार चालक युवक को नेशनल हाईवे पर टायर फटने से खड़ा ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और कार पीछे से ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में पांचों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को राजकीय अस्पताल की मोच्यूर्री में रखवाया।
राजस्थान के जालौर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2022
ये भी पढ़े : पावागढ़ शक्तिपीठ महाकाली के शिखर पर 500 साल बाद हुआ ध्वजारोहण