India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में स्थित प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी पुलिया पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक चल रहे टैंकर में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था, जिससे आग लगते ही उसमें धमाके होने लगे। तेज धमाकों की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
MP News: MP के इस स्टेशन पर टला बड़ा हादसा! कोयला मालगाड़ी हुई बेपटरी…घंटो से आवाजाही बाधित
Flames engulf moving tanker in Udaipur
मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर अचानक धू-धू कर जलने लगा और कुछ ही देर में उसमें लगातार विस्फोट होने लगे। इस घटना से पुलिया पर यातायात प्रभावित हुआ और आसपास के लोग दहशत में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बता दें, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में काफी समय लग गया, क्योंकि टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें, प्रतापनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि टैंकर में आग कैसे लगी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस हादसे के बाद प्रशासन ने टैंकर और अन्य भारी वाहनों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। हादसे से जुड़ी जांच जारी है और प्रशासन हर पहलू से मामले की समीक्षा कर रहा है।