India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: जयपुर में पुलिस ने एक ऐसी चौंकाने वाली साजिश का पर्दाफाश किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। आपने आग लगने पर मदद करने वाले तो देखे होंगे, लेकिन आग लगाकर पैसे कमाने वाले शायद ही कभी सुने हों। जयपुर पुलिस ने फायर ब्रिगेड विभाग के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जो फैक्ट्रियों में खुद आग लगाते थे और फिर उसे बुझाने के नाम पर डीजल चुराकर बेचते थे।
फायरमैन और ड्राइवर बने ‘आग के सौदागर’
गिरफ्तार किए गए आरोपी फायरमैन विजय शर्मा और ड्राइवर राहुल यादव जयपुर के सरना डूंगर फायर स्टेशन में तैनात थे। ये दोनों संविदा पर काम कर रहे थे और ज्यादा पैसे कमाने की चाह में इस खतरनाक साजिश को अंजाम दे रहे थे। DCP वेस्ट अमित कुमार के अनुसार, ये दोनों पहले इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों की रैकी करते थे। वे ऐसी जगहों का चुनाव करते जहां आग आसानी से फैल सके, जैसे प्लास्टिक फैक्ट्री या ऑर्गेनिक फैक्ट्री। फिर बाइक से जाकर माचिस या जलती हुई सिगरेट फेंककर आग लगाते और तुरंत वापस फायर स्टेशन लौट जाते। इसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचतीं और आग बुझाने का नाटक होता। इस प्रक्रिया में वे गाड़ी में भरे डीजल को चोरी कर बेच देते थे। इस साजिश से वे मोटी कमाई कर रहे थे।
नागौर लाठीचार्ज पर गरमाई सियासत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
CCTV फुटेज ने खोली पोल
पिछले कुछ महीनों में सरना डूंगर इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की घटनाएं बढ़ने पर पुलिस ने जांच शुरू की। 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें हर बार एक ही बाइक पर दो युवक संदिग्ध नजर आए। जांच में उनकी पहचान फायर स्टेशन के कर्मचारी विजय और राहुल के रूप में हुई।
तीन बड़ी घटनाओं का खुलासा
– 7 जनवरी 2024 को रिया ऑर्गेनिक फैक्ट्री में आग।
– 29 अक्टूबर 2023 को चौहान प्लास्टिक फैक्ट्री में आग।
– 14 दिसंबर 2023 को रामराम इंडस्ट्रीज में आग।
राजस्थान में पुलिस का एक्शन मोड,कुख्यात गैंगस्टर ने मिठाई कारोबारी से मांगी माफी, जानिए वजह
डीजल बेचने का खेल
आरोपियों ने बताया कि दमकल गाड़ियों में जरूरत से ज्यादा डीजल भरवाकर आग बुझाने के बाद बचा डीजल चोरी कर बेचते थे। यह काम इतनी सफाई से किया जाता था कि किसी को शक तक नहीं होता। जयपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है इस घटना ने फायर ब्रिगेड विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना न केवल फायर ब्रिगेड विभाग की कार्यप्रणाली को शर्मसार करती है, बल्कि यह सोचने पर मजबूर करती है कि जिम्मेदारी के पद पर बैठे लोग अगर ऐसे खेल खेलेंगे तो आम जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा।