India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जयपुर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर ने खुद को फांसी लगाकर मौत के हवाले कर दिया। यह मामला 14 दिसंबर का बताया जा रहा है।
जयपुर का रहने वाला 28 वर्षीय इंजीनियर शुभम शर्मा ने अपने घर पर ही फांसी लगाई थी। मरने से पहले सुभम ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट मिला है। मृतक ने नोट में लिखा कि मां मुझे माफ कर दो। मैं बहुत परेशान हो गया हूं। मुझसे अब कोई चीड बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं।
Jaipur Engineer Shubham Sharma Suicide Case
Rajasthan: जोधपुर में उमर अब्दुल्ला का अनोखा अंदाज,सोशल मीडिया पर बने…
तो वहीं, शुभम के परिजनों का ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुभम की पत्नी और उसका परिवार लगातार उनके बेटे को परेशान कर रहे थे। इतना ही नहीं, ससुराल वाले उसे पिटने की धमकी भी देते रहते थे। साथ पैसों की मांग करते रहते थे।
Rajasthan News: राजस्थान में विदेशी कुत्तों पर सट्टा लगाने वाले 81 लोग हुए गिरफ्तार
मृतक के परिजनों ने आगे बताया कि शुभम इस बात से डरता था कि कहीं ससुराल वाले उस पर अतुल सुभाष जैसी परेशान करें और इसी डर से उसने अपने आप को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामला को लेकर जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरी कहानी सामने आएगी।