अभिषेक जोशी, उदयपुर:
Love Of The Voiceless Shown In Udaipur: आपने बेजुबानों का इंसानों के प्रति प्रेम तो देखा और सुना भी होगा। लेकिन उदयपुर में एक बेजुबान का बेजुबान के प्रति अनोखा प्यार देखने को मिला है। शहर के हरिदास जी की मगरी में एक पशु प्रेमी ने घोड़ी के बीमार होने की सूचना एनिमल एड संस्थान को दी। जिस पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए उसे एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और इलाज के लिए बड़ी स्थित एनिमल एड संस्था ले गए।
लेकिन हरिदास जी की मगरी से जैसे ही घोड़ी को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया तो उसकी एक बहन एम्बुलेंस का पीछा करने लगी और 8 किलोमीटर का सफर करते हुए एनिमल एड तक पहुंच गई। एनिमल एड संस्था ने भी घायल घोड़ी का इलाज शुरू किया और अब उसकी बहन भी वहीं रहकर देखभाल कर रही है।
Love Of The Voiceless Shown In Udaipur
Also Read : North India Weather Report कश्मीर में शीतलहर, हिमाचल में अब भी दुश्वारियां बरकरार
Connect With Us : Twitter Facebook