Hindi News / Rajasthan / Rain Will Cause Havoc In Rajasthan Today Heavy Rain Alert In Many Districts

Rajasthan Weather: राजस्थान में आज बारिश से मचेगी तबाही, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: अगस्त का महीना खत्म होने को है लेकिन रेगिस्तान में मानसून की रफ्तार कम नहीं हो रही है। एक महीने से मानसून अलग-अलग जिलों पर मेहरबान है। राजस्थान का आधे से ज्यादा हिस्सा बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ है। कुछ जगहों पर भारी बारिश ने जानलेवा […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: अगस्त का महीना खत्म होने को है लेकिन रेगिस्तान में मानसून की रफ्तार कम नहीं हो रही है। एक महीने से मानसून अलग-अलग जिलों पर मेहरबान है। राजस्थान का आधे से ज्यादा हिस्सा बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ है। कुछ जगहों पर भारी बारिश ने जानलेवा रूप ले लिया है। ऐसे में लोगों को थोड़ी परेशानी भी हो रही है।

राजस्थान में पानी पानी

सड़कें, घर, दफ्तर, झोपड़ियां हर जगह पानी भर रहा है। झालावाड़, जोधपुर और करौली जैसे कुछ जिलों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज मंगलवार 27 अगस्त को राजस्थान के जिलों में मूसलाधार बारिश कहर बरपाने ​​वाली है।

Deputy CM की जान को खतरा, एक कॉल से पूरे राजस्थान में फैली सनसनी, बेकाबू हुईं प्रेमचंद बैरवा की सांसें

Rajasthan Weather

Bihar Weather: गया सहित 7 जिलों में आज भारी वर्षा का अलर्ट, जानें आपके जिलें का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, आज राजधानी जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ आदि जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसके अलावा दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, पाली, बाड़मेर और जैसलमेर आदि में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Justin Trudeau ने बदला विदेशी कामगारों से जुड़ा कानून, भारतीयों पर पड़ेगा इसका सीधा असर; जानिए कैसे

मौसम विभाग ने जारी की खास गाइडलाइन

बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आम जनता के लिए खास गाइडलाइन जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे बिल्कुल न जाएं। घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालकर अलग रख दें। बिजली के खंभों और कच्चे मकानों के पास न जाएं।

शादी के 4 महीने बाद पति से अलग हो रहीं गोविंदा की भांजी? तोड़ी चुप्पी, बोलीं-‘मैं दुखी…’

करौली के हिंडौन में फिर आफत बनी बारिश

बता दें कि करौली के हिंडौन में फिर आफत बनी बारिश। हिंडौन में आधे घंटे तक भारी बारिश हुई। हिंडौन के कटरा बाजार, कंबल गली, भायलापुरा समेत कई जगहों पर पानी भर गया। शहर में कई जगहों पर 2 से 3 फीट पानी जमा हो गया। बाजार में जलभराव के कारण व्यापारियों का कारोबार पिछले 17 दिनों से बंद है। सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण सैकड़ों व्यापारी परेशान हुए। नाले में कचरा जमा होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।

Kedarnath: केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! शुरू हुई ये सेवा

Tags:

Breaking India NewsIndia newsIndia news rajasthanlatest india newsrain in rajasthanrajasthan weatherRajasthan Weather Updatetoday india newsWeatherWeather Updateweather update newswestern disturbance
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue