<
Categories: बिहार

गरीबी और अशिक्षा है बाल श्रम के लिए जिम्मेदार, अभिशाप से मुक्ति का डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया रोडमैप?

Bihar News: बिहार में बाल श्रम को लेकर राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे प्रदेश और देश के लिए सबसे बड़ा अभिशाप बताया. उन्होंने कहा कि हर तबके के बच्चे को मजदूरी से निकालकर स्कूल पहुंचाएंगे.

Bihar News: बिहार में बाल श्रम को लेकर राज्य के उप-मुख्यमंत्री-सह-गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रदेश और देश के लिए सबसे बड़ा अभिशाप बताया. उन्होंने कहा कि इस अभिशाप का दंश गरीब परिवारों के बच्चों को झेलना पड़ता है. लेकिन, बिहार की सरकार इसे पूरी तरह से खत्म करने को लेकर प्रतिबध्द है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने बाल श्रम को बिहार से पूरी तरह मुक्त करने का टारगेट निर्धारित किया है. बता दें कि सम्राट चौधरी श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग और बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग द्वारा, बाल श्रम के रोकथाम के लिए जा रहे प्रयास व बाल श्रम उन्मूलन, विमुक्ति एवं पुनर्वास विषय पर एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. 

मजदूरी से स्कूल तक का मिशन

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यह टारगेट निर्धारित कर लिया है कि अगले 5 साल में बिहार को बाल श्रम मुक्त कर देंगे. प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी. हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ा जाएगा, चाहे उनके माता-पिता कितने ही गरीब क्यों न हों? अब सरकार का पूरा फोकस बच्चों को मजदूरी से आजादी दिलाकर उन्हें स्कूल पहुंचाने पर है. यह सब बातें पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में की गईं. कार्यशाला का विषय बाल श्रम रोकथाम, उन्मूलन, विमुक्ति और पुनर्वास था. सम्राट चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि बच्चों की जगह फैक्ट्री या दुकान नहीं होनी चाहिए. बल्कि, स्कूल और खेल का मैदान उनकी सही जगह है. उन्होंने कम उम्र में ही कमाई के लिए मजदूरी के लिए मजबूरी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. डिप्टी सीएम ने बाल श्रम कराने वालों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. 

उन्नत बिहार के लिए शिक्षा जरूरी

इस मौके पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बिहार और भारत का विकसित सपना तब तक अधूरा है, जब तक हर बच्चा स्कूल नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचायत लेवल का कार्यबल बनाया गया है. आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने 14 साल से कम आयु के बच्चों से काम कराने को अपराध बताया. उन्होंने गरीबी और अशिक्षा को बाल श्रम का दुश्मन बताया. इसे खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

मिशन शुरू हो गया है

श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद के अनुसार, वर्ष 2024-25 में 1,213 बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति दिलाई गई. इसके अलावा 2025-26 में अब तक 581 बच्चों को मजदूरी के दलदल से निकालकर आजाद किया गया. कार्यशाला में श्रम संसाधन विभाग, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग, शिक्षा, पंचायती राज और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इसके साथ ही अन्य राज्यों के श्रम विभाग और कई गैर सरकारी संगठन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Pushpendra Trivedi

मैं इंडिया न्यूज में सीनियर सब एडिटर की पोस्ट पर हूं. मैं यहां पर धर्म, लाइफस्टाइल, मनोरंजन, नेशनल, टेक एंड ऑटो और वायरल खबरों को एडिट करता हूं. मुझे पत्रकारिता और कंटेंट की फील्ड में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है.

Share
Published by
Pushpendra Trivedi

Recent Posts

सहपाठियों ने दुनिया को दिखाया दोस्ती का दम, चमत्कार को देखने के बाद डॉक्टर भी रह गए दंग

यह घटना दोस्ती (Friendship Bond) की उस शक्ति को दर्शाती है जिसे विज्ञान (Scientist) भी…

Last Updated: January 30, 2026 17:32:33 IST

यूट्यूबर नीतू बिष्ट के साथ हुई घिनौनी हरकत, ग्रेटर नोएडा फ्लाईओवर पर युवकों ने किये ‘अश्लील’ इशारे, कई किलोमीटर तक किया गाड़ी का पीछा

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नीतू बिष्ट के साथ छेड़खानी हुई है. दिल्ली से ग्रेटर…

Last Updated: January 30, 2026 17:25:58 IST

कौन हैं फैसल खान शिनोज़ादा? जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में ठोके 163 रन, काबुल की गलियों से शुरू किया था करियर

फैसल शिनोज़ादा (Faisal Shinozada) युवा स्तर पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से पहचान बना चुके है.…

Last Updated: January 30, 2026 17:18:30 IST

Virat Kohli: क्रिकेट ग्राउंड से लेकर इंस्टाग्राम पर ‘किंग’ कोहली का दबदबा, विराट के ये 3 सोशल मीडिया रिकॉर्ड जानकर उड़ जाएंगे होश

Virat Kohli: विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक से गायब हो गया था. इससे फैंस…

Last Updated: January 30, 2026 17:13:14 IST