Hindi News /
Utility News Hindi /
Online Hotel Fraud Alert Booking Hotel Through Internet Can Be Costly Keep These Important Things In Mind
Online Hotel Fraud Alert: भारी पड़ सकता है ऑनलाइन होटल बुक करना, ध्यान रखें ये जरुरी बातें
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Online Hotel Fraud Alert, दिल्ली: इंटरनेट की इस दुनिया में आजकल हर काम ऑनलाइन ही किया जाता है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर प्रोफेशनल कम तक हर जगह इंटरनेट ही छाया हुआ है। ऐसे में अगर किसी को शहर से बाहर जाना हो तो वह अपनी सुविधा के लिए […]
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Online Hotel Fraud Alert, दिल्ली: इंटरनेट की इस दुनिया में आजकल हर काम ऑनलाइन ही किया जाता है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर प्रोफेशनल कम तक हर जगह इंटरनेट ही छाया हुआ है। ऐसे में अगर किसी को शहर से बाहर जाना हो तो वह अपनी सुविधा के लिए हर चीज ऑनलाइन सर्च कर लेता है। हालांकि अगर आप ऑनलाइन होटल बुक करते हैं तो यह चीज आपको भारी पड़ सकती है। ऑनलाइन होटल बुक करने पर आप स्कैम का शिकार भी हो सकते हैं। हाल ही में ऐसे कई मामले आए हैं जिसमें लोगों ने अपने होटल तो बुक करें लेकिन वह होटल असली नहीं नकली निकले। यानी फ्रॉड वेबसाइट निकली। तो यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप होटल बुक करते समय सावधानी बरत सकते हैं और आपके साथ क्या-क्या स्कैम हो सकते हैं जिनसे आपको सावधान रहना चाहिये।
फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा वेरीफाइड ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट का इस्तेमाल करें।
पेमेंट करते समय शो हो रहे नंबर पर डायरेक्ट पेमेंट ना करें, हो सकता है कि वह नंबर फेक हो, एक बार ऑफिशल साइट पर भी नंबर जरुर चेक करें।
अगर एक होटल की कीमत बहुत कम है तो हो सकता है कि वह धोखाधड़ी हो, सस्ते ऑफर और कम कीमत के लालच में फंसने से बचे और होटल बुक करने से पहले एक बार उसे गूगल पर डालकर उसके रिव्यू जरूर चेक करें
होटल की वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने से पहले होटल की रेपुटेशन जरूर चेक करें एक बार दूसरे लोगों के रिव्यू पड़े ताकि आप जान सके की होटल कितना अच्छा है।
अपनी क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर करने से पहले साइट की प्राइवेसी पॉलिसी जरूर देखें चेक करें, की साइट आपके डेटा की सेफ्टी रख रही है या नहीं ।
बुकिंग के बाद होटल से कंफर्म ईमेल आना चाहिए, जिसमें आपके होटल का नाम एड्रेस कांटेक्ट डिटेल्स और बुकिंग डीटेल्स शामिल होनी चाहिए।