Hindi News / Uttar Pradesh / Mother Burnt The Innocent For Asking For Food

Mother Burnt the Innocent for asking for Food : मां ने खाना मांगने पर मासूम को प्रेस से जलाया

Mother Burnt the Innocent for asking for Food इंडिया न्यूज, अलीगढ़ : Mother Burnt the Innocent for asking for Food: यूपी के अलीगढ़ में एक महिला ने मां जैसे शब्द को अपनी करतूत से कलंकित कर दिया है। खाना मांगने पर सौतेली मां ने सात साल के बेटे के चेहरे और पीठ पर गर्म प्रेस […]

BY: Ajay Dubey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Mother Burnt the Innocent for asking for Food

इंडिया न्यूज, अलीगढ़ :
Mother Burnt the Innocent for asking for Food: यूपी के अलीगढ़ में एक महिला ने मां जैसे शब्द को अपनी करतूत से कलंकित कर दिया है। खाना मांगने पर सौतेली मां ने सात साल के बेटे के चेहरे और पीठ पर गर्म प्रेस रख दी, जिससे वह झुलस गया। पड़ोसी और रिश्तेदारों की मदद से बच्चे को पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। मां के इस रवैये से सब बुरा भला बोल रहे हैं। मासूम के पिता ने पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

चार साल पहले मर गई थी मां Mother Burnt the Innocent for asking for Food

‘माफी मांगता हूँ, अब ससुराल वालों से…’, मायवती के सामने जमकर गिड़गिड़ाए आकाश आनंद, पार्टी में लेने की लगाई गुहार

Mother Burnt the Innocent for asking for Food

अरीब के पिता जाहिद ने पुलिस थाने में तहरीर दी। यहां बताया कि बुलंदशहर के छतारी के मूल निवासी जाहिद की पत्नी की चार साल पहले मौत हो गई थी। दोनों से दो बच्चे अरीब व उज्मा हैं। बच्चों की परवरिश के चलते जाहिद ने गाजियाबाद की महिला तबस्सुम से निकाह कर लिया था। इसके बाद तबस्सुम व जाहिद को एक और बेटी हो गई। तबस्सुम का रवैया जाहिद की पहली पत्नी के बच्चों के साथ ठीक नहीं था। थाना क्वार्सी के इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच के बाद आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बेटी के साथ भी मारपीट करती सौतेली मां 

बेटी उज्मा को भी वह मारती-पीटती थी। यह देख-सुनकर उज्मा को उसकी बुआ अपने साथ घर ले आई, जो इसी मोहल्ले में रहती हैं। मगर अरीब अपनी सौतेली मां के साथ रहता था। उसे आए दिन उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर वह मारती-पीटती थी। खाना मांगने पर उसे गर्म पानी से जला देती थी। मंगलवार को अरीब ने अपनी सौतेली मां से खाना मांगा तो उसे पीट दिया। भूख लगने पर वह अपनी बुआ के यहां चला गया। जब वह खाना खाकर लौटा, तो गुस्से से भरी सौतेली मां ने उसके चेहरे और पीठ पर गर्म प्रेस रख दी।

READ ALSO: Russian Army will Camp in Donetsk and Luhansk : रूस की सेना डोनेत्स्क और लुहांस्क में डालेगी डेरा, दुनिया में हलचल

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE

 

 

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue