संबंधित खबरें
जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, मिली बिना शर्त के जमानत, बेल बॉन्ड भरने से किया था इंकार
गाड़ी के मालिक ने ड्राइवर को जूते की माला पहनाकर घुमाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,पुलिस एक्शन में
BPSC पेपर लीक पर बिहार में उबाल, महागठबंधन और जन सुराज ने किया आक्रोश प्रदर्शन
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, बेल लेने से किया इनकार
Patna Accident: दर्दनाक हादसा! कोहरे ने ली दो डॉक्टरों की जान, पटना हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को कोर्ट से मिली कंडीशनल जमानत, जानें किन शर्तों के तहत मिला बाहर आने का मौका?
इंडिया न्यूज, मोतिहारी:
Boat Capsize in Champaran: सिकरहना नदी में मवेशियों के लिए चारा काटने सरेह की ओर जा रहे लोगों से भरी नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार चिरैया प्रखंड क्षेत्र के शिकारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोढ़िया हराज गांव के समीप रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे एक नाव पलट गई, (Boat Capsize in Champaran) जिससे उसपर सवार 22 लोग डूब गए।
इसके बाद हुए शोरगुल पर जुटे लोगों में स्थानीय गोताखोरों ने दस लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन एक आठ वर्षीय बच्ची चांदनी कुमारी को नहीं बचाया जा सका गोताखोरों को उसका मृत शरीर बरामद हुआ। चांदनी मोतीलाल भगत की पुत्री बताई गई है। शेष लोगों की खोज जारी है।
एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है। बचाए गए लोगों में हीरालाल सहनी की पत्नी मांती देवी (40), होरिल सहनी की पत्नी बलिया देवी (45), रामाशीष सहनी की पत्नी झिमरी देवी (53), प्रभु पंडित की पत्नी मुन्ना देवी (55), खुशी देवी समेत अन्य दस लोगों को नदी से निकाल कर पकड़ीदयाल व मोतिहारी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार 22 लोग नाव पर सवार थे और नाव प्रकाश सहनी चला रहा था। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है। वहीं पुलिस और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी है। घटनास्थल पर सिकरहना एसडीएम, डीएसपी व थानाध्यक्ष आदि कैम्प कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है।
नाव पलटने और 22 से अधिक लोगों के डूबने की सूचना गांव के लोगों को मिली, काफी संख्या में लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सबसे पहले स्थानीय गोताखोर ही घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर जिनके स्वजन इस नाव में सवार थे, उनका हाल खराब है।
Must Read:- Terrorist Arrested From Jammu Railway Station
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.