संबंधित खबरें
Forest Department: नवादा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, वनकर्मियों पर माफिया का हमला, पांच घायल
Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे प्रगति यात्रा का शुभारंभ, पश्चिम चंपारण के लिए होंगे रवाना
Bihar Robbery: कटिहार के किराना दुकान में चोरी, 7 किलो लहसुन के साथ 25 हजार का सामान चुराया
Road Accident: दर्दनाक दुर्घटना! शराब के नशे में धुत चालक ने 12 से अधिक लोगों को कुचला, मौके पर 5 की मौत
Bihar Police: नवादा में वकील से मारपीट मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, वायरल वीडियो पर जांच जारी
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री की 'प्रगति यात्रा' आज से शुरू, सीएम करेंगे योजनाओं का निरीक्षण और उद्घाटन
Negligence taken in cataract operation
इंडिया न्यूज़,पटना।
Negligence taken in cataract operation: बिहार के मुजफ्फपुर में मोतियबिंद का ऑपरेशन करना कुछ लोगों को इतना महंगा पड़ गया कि 16 लोगों को अपनी आंखों से ही हाथ धोना पड़ गया। बताया जा रहा है कि एक निजी अस्पताल में आंखों का शिविर लग था। कैंप में मरीजों की भीड़ जुट गई। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने 65 लोगों का चयन करते हुए मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए बुला लिया। 22 नवंबर को लगे इस कैंप के दौरान ही चयनित मरीजों का ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के कुछ दिन बाद जब तबीयत खराब होने लगी तो सभी मरीज अस्पताल पहुंचने लगे। बताया जा रहा है कि मरीजों में ऑपरेशन के दौरान संक्रमण फैल गया है जिसकी वजह से 15 लोगों की आंखें निकाल दी गई हैं वहीं 3 अन्य की आज आंख निकाले जाने की तैयारी चल रही है।
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप एनएचआरसी ने रिपोर्ट की तलब(Negligence taken in cataract operation)
Negligence taken in cataract operation: मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं 18 लोगों की आंखे निकले जाने की जानकारी का पता लगते ही राष्ट्रीय हेल्थ मिशन ने भी बिहार सरकार से मामले की जानकारी मांगते हुए रिपोर्ट दाखिल करने को कह दिया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन कर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना कर दिया है। जो यह पता लगाएगी कि ऑपरेशन शिविर ऑपरेशन के दौरान किस स्तर पर लापरवाही बरती गई और कैसे इतने लोगों में संक्रमण पाया गया। वहीं आयोग ने बिहार स्वास्थ्य विभाग से यह भी बताने को कहा है कि मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत कोई विशेषज्ञ एक दिन में कितने ऑपरेशन कर सकता है।
ओटी में संक्रमण या फिर फंगस बनी कारण(Negligence taken in cataract operation)
Negligence taken in cataract operation: जानकारी देते हुए सिविल सर्जन एसपी सिंह ने बताया कि मरीजों में फंगल या वायरल संक्रमण पाया गया है। ऐसे में जांच की जा रही है कि कहीं यह ऑपरेशन थिएटर से तो नहीं फैला। हमने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हमें पता चला है कि उक्त अस्पताल में एक हफ्ते में करीब 328 मरीजों के आंखों के ऑपरेशन किया जा चुके हैं। उनसे भी बातचीत की जा रही है। वहीं जांच पूरी होने तक अस्पताल के ओटी को सील कर दिया गया है। एसपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट एनएचआरसी को भेज दी जाएगी।
Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.