Hindi News / Chhattisgarh / Accident Car Filled With Ganja Attacked People In Durga Ceremony Four Killed 20 Injured Asi Suspended

Accident गांजे से भरी कार दुर्गा समारोह में लोगों पर चढ़ाई, चार की मौत, 20 घायल, एएसआई सस्पेंड

इंडिया न्यूज, जशपुर: आज यहां बड़ा हादसा हो गया। नशेड़ियों ने गांजे से भरी कार भीड़ पर चढ़ा दी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए। कार में एक क्विंटल गांजा भरा था। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, जशपुर:

आज यहां बड़ा हादसा हो गया। नशेड़ियों ने गांजे से भरी कार भीड़ पर चढ़ा दी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए। कार में एक क्विंटल गांजा भरा था। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। खबर मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गये हैं। अरक को सस्पेंड और थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अटैच कर दिया गया है। कार सवार 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया है।
ये घटना जशपुर के पत्थल गांव की है। यहां लोग दशहरे पर दुर्गा की झांकी का चल समारोह निकाल रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आयी और भीड़ पर चढ़ गयी। कार में सवार लोग स्मैकिया थे। गाड़ी में गांजा भरा हुआ था। गाड़ी के भीड़ पर चढ़ते ही चल समारोह में अफरा तफरी और भगदड़ मच गयी। कुछ घटना स्थल पर चीख पुकार मचने लगी। कार की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए।

“छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संबोधन, प्रदेश के लिए गौरव और आत्मीयता से भरा पल

Accident

सड़क पर उतर आए लोग

घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। खबर लगते ही कलेक्टर रीतेश अग्रवाल और एसपी विजय अग्रवाल दुर्घटना स्थल पत्थलगांव पहुंच गए।

एएसआई सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से कलेक्टर और एसपी चर्चा कर रहे हैं। पत्थलगांव थाने के एएसआई के के साहू को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अटैच कर दिया गया है। पूरी घटना की कमेटी बनाकर जांच करायी जाएगी।

Read Also : Anupama Serial Update आएगा बड़ा ट्विस्ट, मुश्किल समय में अनुज देगा समर का साथ

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

accidentAccident Newschhatisgarh news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue