साल 2026 में बॉलीवुड में कई Fresh Pairings पहली बार पर्दे पर दिखेंगी.रणबीर-साई पल्लवी Ramayana में, जबकि सनी देओल-मोना सिंह Border 2 में साथ नजर आएंगे. सलमान-चित्रांगदा और इमरान-दिशा की जोड़ियां भी अपनी Unique Themes वाली फिल्मों से दर्शकों का Entertainment करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Bollywood
Fresh Pairings: साल 2026 भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष साबित होने वाला है. इस साल बॉलीवुड में न केवल बड़े बजट की फिल्में रिलीज हो रही है, बल्कि पर्दे पर 6 ऐसी फ्रेश जोड़ियां पहली बार नजर आएंगी, जिन्होंने पहले कभी साथ काम नहीं किया है. महाकाव्य ‘रामायण’ से लेकर सच्ची वीरता की कहानियों तक, ये नई जोड़ियां दर्शकों के लिए एक नया रोमांच लेकर आ रही है.
रणबीर कपूर और साई पल्लवी (रामायण)
नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इसमें पहली बार रणबीर कपूर ‘भगवान राम’ और दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार साई पल्लवी ‘माता सीता’ के रूप में नजर आएंगे. फिल्म का 3D टीजर हाल ही में चर्चा में रहा है, और यह जोड़ी भारतीय संस्कृति के सबसे बड़े महाकाव्य को पर्दे पर जीवंत करेगी. यह फिल्म दिवाली 2026 के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
सनी देओल और मोना सिंह (बॉर्डर 2)
1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपनी दहाड़ से दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगे, लेकिन इस बार उनके साथ पहली बार मोना सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह सच्ची देशभक्ति और युद्ध की वीरता पर आधारित फिल्म होगी.
सलमान खान और चित्रांगदा सिंह (बैटल ऑफ गलवान)
मेगास्टार सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के साथ 17 अप्रैल 2026 को स्क्रीन पर धमाका करेंगे. इस फिल्म में वह कर्नल संतोष बाबू की भूमिका में है. उनके साथ पहली बार चित्रांगदा सिंह लीड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म 2020 में हुई भारत-चीन सीमा झड़प की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसका टीजर सलमान के 60वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ था.
इमरान हाशमी और दिशा पटानी (आवारपन 2)
इमरान हाशमी की कल्ट क्लासिक फिल्म का सीक्वल ‘आवारपन 2’ 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगा. इस इंटेंस रोमांटिक एक्शन ड्रामा में इमरान हाशमी और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार साथ दिखेगी. फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में हुई है और यह अपने संगीत और गहरे जज्बात के लिए चर्चा में है.
आयुष्मान खुराना और सारा अली खान (अनाम स्पाई कॉमेडी)
मडॉक फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ मिलकर बन रही एक अनाम स्पाई कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना और सारा अली खान पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा आयुष्मान की फिल्म ‘थामा’ भी 2025-26 के बीच चर्चा में है, लेकिन सारा के साथ उनकी यह जोड़ी दर्शकों के लिए कुछ नया और मजेदार लेकर आएगी.
जेनेलिया डिसूजा और इमरान हाशमी (ग्राउंड जीरो)
सैन्य थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट के किरदार में है. फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा पहली बार नजर आएंगी. यह फिल्म कश्मीर में हुए एक हाई-प्रोफाइल मिशन पर आधारित है. लंबे समय बाद जेनेलिया को बड़े पर्दे पर एक गंभीर भूमिका में देखना प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.
Today panchang 30 January 2026: आज 30 जनवरी 2026, शुक्रवार का दिन हिंदू पंचांग के…
Dzukou Valley Fire: मणिपुर और नागालैंड की सीमा पर स्थित मशहूर जुकू वैली में पिछले…
एक्ट्रेस निया शर्मा ने अमूल्य रत्न के विवादित 'Civic Sense' वीडियो की नकल करते हुए…
Best Airport of the Year 2026: दिल्ली एयरपोर्ट को इस साल का बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ…
सुरों के बादशाह अरिजीत सिंह ने 'बैटल ऑफ गलवान' के गाने 'मातृभूमि' के साथ प्लेबैक…
भारतीय टेक मार्केट में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने…