Jenna Ortega IN Nude Dress: एमी अवार्ड्स 2025 (Emmy Awards 2025) , में हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा (Hollywood Actress Jenna Ortega) ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया. यहां उनके साथ-साथ रेड कार्पेट पर कुछ बेहद खूबसूरत सेलिब्रिटीज़ के आउटफिट्स देखने को मिले. लॉस एंजिल्स की यह यादगार शाम सितारों और उनके खूबसूरत आउटफिट्स से जगमगाती हुई नजर आई. इस इवेंट में कई सेलेब्स ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस इवेंट में सबसे ज्यादा जिसने रौनक बढ़ाई, वह नाम जेना ऑर्टेगा का था. इस इवेंट के लिए उन्होंने बेहद खास लुक चुना.
जेना ऑर्टेगा (Jenna Ortega Nude Photoshoot) ने 77वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स (Primetime Emmy Awards) में “नेकेड ड्रेस” कैरी किया. इस न्यूड ड्रेस में वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने नेक्ड ड्रेस फैशन को और भी बढ़ावा दे दिया है. इस ड्रेस को कैरी कर एक्ट्रेस ने एक बड़ा फैशन स्टेटमेंट तैयार कर दिया है. एक्ट्रेस ने गिवेंची के लिए सारा बर्टन के पहले रेडी-टू-वियर कलेक्शन का एक लुक पहना था. उन्होंने अपनी ड्रेस का टॉप रत्नों, मोतियों और क्रिस्टल से तैयार करवाया था.
यह सभी एक जाल में जड़े हुए थे. जिससे उनके लुक में चार चांद लग गया था. इस खूबसूरत टॉप को उन्होंने ज़मीन तक लंबी काली स्कर्ट के साथ पहना था. जिसमें स्लिट था, जिसमें उनकी खूबसूरत टांगे और भी ज्यादा अच्छी लग रहीं थीं. जेना के लुक की तुलना 1992 की फ़िल्म “डेथ बिकम्स हर” में इसाबेला रोसेलिनी के किरदार से बखूबी मिल रहा था. जेना इस लुक में काफी ज्यादा प्यारी लग रही थीं.
Shikhar Dhawan Networth: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन का 40 साल के हो…
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…