279
PM Modi Tribute to Sardar Patel: देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती पर आज पूरा भारत एकता और अखंडता के रंग में रंग गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात के केवडिया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पहुंचकर भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और स्वतंत्रता संग्राम के नायक पटेल को नमन किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की और देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी का गुजरात दौरा
सुबह-सुबह पीएम मोदी नर्मदा जिले के एकता नगर पहुंचे, जहां 182 मीटर ऊंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है यह परंपरा आज भी पूरे गर्व के साथ निभाई जा रही है.
#WATCH एकता नगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/s4JAFKOoOu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2025
भव्य परेड और सांस्कृतिक आयोजन
पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इस बार का आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य रहा. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया, जिसमें देश के विभिन्न सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. परेड में BSF, CRPF, CISF समेत कई स्टेट पुलिस फोर्स की टुकड़ियां शामिल थीं. यह परेड बिल्कुल गणतंत्र दिवस की परेड की तर्ज पर आयोजित की गई, जिसमें देश की विविधता में एकता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. झांकियों में भारत की सांस्कृतिक विरासत, विज्ञान, ग्रामीण विकास और नारी शक्ति को प्रमुखता दी गई.
एकता की शपथ और संदेश
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित जनसमूह को एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत के एकीकरण का सपना देखा था, उसे सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध बनाना हम सबका कर्तव्य है. प्रधानमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के विचारों को जीवन में आत्मसात करें और एक मजबूत, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें.