Viral Video: किचन को घर का मेन पार्ट माना जाता है. एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपनी मां को एक्सपायरी डेट निकल जाने वाली चीजों को लेकर प्यार से डांटती है.
Viral Video
Viral Video: किचन को घर का मेन पार्ट माना जाता है. हम कह सकते हैं कि यह घर का दिल होता है. यहां हर दिन स्वादिष्ट खाना बनता है. लेकिन कभी-कभी हमारी कंजूस मांओं की वजह से खाने की चीज़ों को “बस काम आ जाएगा” सोचकर स्टोर करने के लिए मशहूर होती हैं. इसकी वजह से कुछ पैंट्री पुरानी और खराब हो चुकी होती हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटी अपनी माँ की एक्सपायर्ड पैंट्री की चीज़ों का मज़ाकिया अंदाज़ में खुलासा कर रही है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया गया. यह क्लिप एक महिला के अपनी माँ के घर का फ्रिज खोलने से शुरू होता है. जैसे ही वह फ्रिज साफ करना शुरू करती है, उसे एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स की कई बोतलें और जार मिलते हैं. जब वह अपनी मां को उनके कंजूस बर्ताव के लिए टोकती है, तो मां पर कोई फर्क नहीं पड़ता और वह दावा करती है कि प्रोडक्ट्स अभी भी इस्तेमाल करने लायक हैं. इस बीच महिला के पिता इस बात से हैरान हैं कि उन्होंने इतने समय तक एक्सपायर्ड खाना खाया. उन्हें केचप, सरसों, अलग-अलग सॉस, अचार और भी बहुत कुछ के जार मिलते हैं वो भी सभी एक्सपायर्ड डेट वाले.
जब वे आखिरकार इन प्रोडक्ट्स को कचरे में फेंक देते हैं, तो उसकी मां उन्हें ढूंढने लगती है. वीडियो के मज़ेदार अंत में महिला और उसके पिता अपनी मां को उठाकर घर के अंदर ले जाते हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर खाने के शौकीनों को बहुत पसंद आया. कई लोगों ने शेयर किया कि कैसे इसने उन्हें अपनी मां की याद दिला दी. एक यूज़र ने लिखा, “यह जानकर अच्छा लगा कि हमारे सभी माता-पिता ऐसे ही होते हैं.” दूसरे ने कहा, “मेरी मां भी ऐसी ही हैं. फ्रिज साफ़ किया और नई चीज़ें खरीदीं फिर उन्होंने खाना बनाया और कहा कि इसका स्वाद अलग है. हां, फ़र्क ताज़गी का है.” वीडियो को खूब लाइक किया जा रहा है.
लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो उनका रिएक्शन भी कुछ अलग था. फैंस का कहना है कि हमारी माएं ऐसी ही होती हैं. वे हर चीज को बहुत संभालकर रखती हैं, चाहे फिर वो सड़कर फेंकनी ही क्यों ना पड़े. अक्सर हम एक्सपायरी डेट देखते ही नहीं है. जबकि, हमें इस पर गौर जरूर करना चाहिए. इससे किसी भी तरह की बीमारी और फूड पॉइजनिंग से बचा जा सकता है.
Today panchang 10 January 2026: आज 10 जनवरी 2026, शनिवार का दिन हिंदू पंचांग के…
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ…
Aaj ka Weather Forecast 10 January 2026: ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से उत्तर…
पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी के. लालरेमरुआता का अचानक निधन हो गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस…
Somnath Swabhiman Parv: पीएम मोदी 10 और 11 जनवरी 2026 को दो दिवसीय गुजरात दौरे…
वूमेंस प्रीमियर लीग में डेब्यू कर रही लॉरेन बेल के चर्चे हर तरफ हो रहे…