Hindi News /
Rajasthan /
Family Members Sent Her To Jaipur To Study 70 Girls Reached The Rave Party Know What Is The Whole Matter
घरवालों ने पढ़ने के लिए जयपुर भेजा, रेव पार्टी में पहुंच गईं 70 लड़कियां, जानेें क्या है पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur News: दिल्ली रोड पर लबाना में पकड़ी गई रेव पार्टी में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने रेव पार्टी में 150 लोगों को पकड़ा था, इनमें 70 युवतियां शामिल थीं। आपको बता दें कि पुरुष मित्रों के साथ पहुंचीं अधिकांश युवतियां जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। […]
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur News: दिल्ली रोड पर लबाना में पकड़ी गई रेव पार्टी में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने रेव पार्टी में 150 लोगों को पकड़ा था, इनमें 70 युवतियां शामिल थीं। आपको बता दें कि पुरुष मित्रों के साथ पहुंचीं अधिकांश युवतियां जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि परिजन ने उनको जयपुर में पढ़ने भेजा था और वे रेव पार्टी में मौज मस्ती करने पहुंच गईं। हालांकि पुलिस ने सभी युवतियों को हिदायत देखकर छोड़ दिया था।
युवतियां पुलिस को देखकर रोने लगीं
आपको बता दें कि शहर में भी पुलिस कई हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी। इन हुक्का बार में पुरुष मित्रों के साथ युवतियां होती हैं। बताया जाता है कि ये युवतियां भी पढ़ने वाली थीं। पुरुष मित्र इनको झांसा देकर हुक्का बार में ले जाते हैं। सांगानेर थाना पुलिस ने देर रात 1 क्लब में दबिश दी, यहां 110 युवक-युवतियां हुक्का पीते मिले। कई युवतियां पुलिस को देखकर रोने लगीं। उनके क्लब में आने की जानकारी परिजन को नहीं थी।
फ्लेवर का नशा करवाया जाता
आपको बता दें कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने 60 से अधिक युवक-युवतियों को एक वाइन कैफे में पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ के बाद भविष्य बिगड़ने का हवाला देकर रोने वाली 13 युवतियों को छोड़ दिया।मादक पदार्थ का नशा, शराब, बीयर, हुक्का में अलग-अलग फ्लेवर का नशा करवाया जाता है।