Hindi News / Rajasthan / Pilots Tone Did Not Change Even After Meeting The High Command

आलाकमान से मिलने के बाद भी नहीं बदले पायलट के सुर, सरकार पर एक बार फिर साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज़) राजस्थान की कांग्रेस इकाई में अंतर्कलह समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है। बता दें, हाल ही में कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात की थी, लेकिन यह बातचीत बेनतीजा रही, क्योंकि सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ एक […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़) राजस्थान की कांग्रेस इकाई में अंतर्कलह समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है। बता दें, हाल ही में कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात की थी, लेकिन यह बातचीत बेनतीजा रही, क्योंकि सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ एक बार फिर से आवाज बुलंद की।

सचिन पायलट ने टोंक में कही यह बात

बता दें, अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा ‘भ्रष्टाचार और नौजवानों के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दो दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मेरी बातचीत हुई थी। मेरी मांगों के बारे में पार्टी को जानकारी है। 15 तारीख को जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए मैंने कहा था कि वसुंधरा जी के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के जो मामले उठे थे, जो गहलोत साहब और मैंने खुद उठाया था, उस पर प्रभावी जांच होनी चाहिए।

आसाराम को अचानक ये क्या हो गया, ऐसी हालत में पहुंचा जेल, देख आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा

भाजपा पर साधा निशाना

वहीँ, भाजपा पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में भाजपा का नेतृत्व सक्षम नहीं है… पिछले साढ़े 4 साल में भाजपा ने सदन में और सदन के बाहर ये प्रमाण नहीं दिया कि वो मजबूत विपक्ष है। उनके पास विधायकों की संख्या ठीक है फिर भी वो सभी मुद्दों पर विफल रहे हैं। जनता भाजपा से उम्मीद खो चुकी है।

Tags:

BJPCorruptionMallikarjun KhargeRajasthan Political CrisisSachin Pilot
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue