SIM Card को लेकर जारी हुआ नया नियम, उलंग्घन करने वालों की खैर नहीं, लगेगा 10 लाख तक जुर्माना ; जाने बचने का तरीका

India News (इंडिया न्यूज़) SIM Card New Rule : 1 अक्टूबर 2023 से भारत सरकार द्वारा सिम कार्ड के लिए नया नियम लागू करने जा रही है। इस नये नियम के कारण नया सिम लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। फिलहाल भारत में सिम खरीद कर उसे चालू करने में ग्राहकों को किसी कठिनाई का समाना नहीं करना पड़ता है। लेकिन अब नया सिम खरीदना और उसके एक्टिवेशन प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने सिम कार्ड के बढ़ते दुरुपयोग को कंट्रोल करने के लिए दो सर्कुलर जारी हुआ है।

रिटेलेर्स के लिए अलर्ट

अब इस नए नियम के अनुसार, सिम कार्ड खरीदने वाली दुकानों को चौकन्ना रहना होगा। दुकानदारों को सिम कार्ड खरीदने वाले व्यक्ति का बैकग्राउंड चेक करना होगा। इस नए गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लगया जा सकता है।

1 अक्टूबर से लागू नए नियम

दूरसंचार विभाग के अनुसार यह कदम फर्जी तरीके से सिम कार्ड की बिक्री पर रोक लगाने के लिए किया गया है। नया नियम 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा। सिम कार्ड कंपनियों को अपने सेल सेंटर्स (POS) का रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक कराना होगा। नियमानुसार, बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनी जैसे जियो, वी-आई, एयरटेल आदि को सिम कार्ड बेचने वाली दुकानों पर निगरानी करना होगा। टेलीकॉम कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा । क्या यह दुकानें सभी नियमों का पालन ठीक ढंग से कर रही है या नहीं? ताकि कंज्यूमर्स की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
बता दें कि, दूरसंचार विभाग ने कुछ क्षेत्र, जैसे असम, कश्मीर, और उत्तर पूर्व में सिम कार्ड बेचने वाली दुकानों को पुलिस वेरिफिकेशन जरुरी होगा। इसके बाद उन्हें नए सिम कार्ड बेचने की अनुमति देंगे।

सिम कार्ड खराब होने की स्थिति में?

पुराने सिम कार्ड के खराब या डैमेज होने पर जब आप एक नया सिम कार्ड खरीदते हैं, तब आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस को मानना होगा। यह प्रोसेस ठीक वैसा ही होगा जैसा नया सिम खरीदने पर होता है। इसलिए कि सुनिश्चित किया जाए सिम उसी को मिल रही है, जिसकी खोई या डैमेज हुई थी। सरकार द्वारा इस नए नियम का उद्देश्य है कि सिम कार्ड को सुरक्षित करना और धोखेबाजों या फ्रॉडो को फोन तक पहुँचने से रोकना।

यह भी पढ़े

Cyber Fraud पर प्रहार, सिम कार्ड वेरिफिकेशन नियम में सख्त बदलाव

SHARE
Latest news
Related news