संबंधित खबरें
'बाबा साहब को लेकर ज्ञान न दें…', डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मायावती को दी नसीहत; जानिए ऐसा क्यों बोले?
झोला छाप डॉक्टर से प्रेम.. लिव इन में दोनों, मंगेतर से फोन पर बात करने से हो गया ये बड़ा कांड
इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी को नहीं मिली राहत, बरेली कोर्ट ने जारी किया नोटिस
यूपी के इस यूट्यूबर को लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, एक करोड़ की मांग
कार का ब्लोअर चला कर सो गए लड़के, फिर सुबह कार से बाहर निकाली गई लाश; जानें पूरा मामला
कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है…, राहुल गांधी के परभणी दौरे के बीच बसपा चीफ मायावती का बयान
इंडिया न्यूज, मेरठ:
leopard Attacked बागपत में एक किसान खेत में जुताई कर रहा था। इस दौरान उस पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि तेंदुए का संतुलन बिगड़ा और उसका हमला नाकामयाब हो गया। किसान के शोर मचाने पर तमाम लोग एकत्र हुए।इस बीच तेंदुआ छिप कर भागने में कामयाब हो गया। इधर सूचना पाकर सक्रिय हुई वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
बागपत जिले के दाहा में बरनावा के जंगल में सोमवार को ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान ने ट्रैक्टर दौड़ाकर जान बचाई। किसान द्वारा शोर मचाने पर आए किसानों व वन कर्मियों ने तेंदुए की घेराबंदी की। लेकिन तेंदुआ सुरंग में घुसकर दूसरी तरफ जंगल में निकल भागा। अचानक इस तरह से किए गए हमले के बाद क्षेत्र में अब तेंदुए दहशत बढ़ गई है।
मांगरौली के किसानों ने वन क्षेत्र से सटी बरनावा के किसानों की भूमि ठेके पर ले रखी है। यह जंगल झरना खाला वन क्षेत्र के पास है। सोमवार को मांगरौली निवासी किसान अब्दुल जब्बार खेत में ट्रैक्टर से सरसों की बुआई कर रहा था। अचानक ट्रैक्टर पर ऊंची खाई से तेंदुए ने छलांग लगा दी। लेकिन ट्रैक्टर पर कूदते समय तेंदुए का संतुलन बिगड़ गया ओर वह नीचे जमीन पर गिर गया। इसका मौका देख किसान ने ट्रैक्टर दौड़ाकर शोर मचा दिया। जिसपर आसपास के किसान भी उधर दौड़ पड़े। किसानों की भीड़ को देख तेंदुआ खाई में बनी एक सुरंग में घुस गया।
किसानों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर पुलिस व वन कर्मी मौके पर पहुंचे। किसानों ने उस सुरंग को दिखाया जिसमें तेंदुआ घुसा था। लेकिन देखने पर पता चला की तेंदुआ करीब 50 फिट लंबी सुरंग से होकर दूसरी तरफ निकलकर वन क्षेत्र में घुस गया। उधर ही उसके पंजों के निशान दिखाई दिए।
वन क्षेत्राधिकारी बड़ौत राजपाल सिंह का कहना है की मौके पर टीम भेजी गई थी लेकिन तेंदुआ वहां नहीं मिला। खेत में जुताई के कारण पंजों के निशान भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.