होम / Manohar Lal Khattar: मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से विधायक के तौर पर दिया इस्तीफा

Manohar Lal Khattar: मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से विधायक के तौर पर दिया इस्तीफा

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : March 13, 2024, 6:39 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Manohar Lal Khattar: मनोहर लाल खट्टर ने अपनी विधानसभा सीट करनाल से इस्तीफा दे दिया है। 12 मार्च को हरियाणा के 11वें सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी ने शपथ ली थी। 13 मार्च को उन्होंने फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल की। कहा जा रहा है कि करनाल सीट नायब सिंह सैनी के लिए छोड़ी गई है।

मुझे अनुभवहीन कहा गया था-मनोहर लाल 

मनोहर लाल ने कहा में इस सदन के सभी सदस्यों का एक परिवार के नाते सबका धन्यावाद करता हूँ। इस सदन का नेतृत्व करने का मौका मुझे साढ़े 9 साल मिला जब मै आया तब मुझे अनुभवहीन कहा गया था और मैंने उस बात को माना भी था।

पीएम को लेकर कही यह बात

मनोहर लाल ने कहा कि मैंने उस समय पीएम को कहा था कि मै पहली बार सीएम बना हूँ मेरी मदद के लिए कोई पूर्व सीएम मेरे साथ लगा दीजिए।  तब पीएम ने मुझसे कहा था कि जब मै पहली बार सीएम बना था तब विधायक भी नही था। जब आप जनता में जायेंगे तब वह सीखा देगी कुछ विपक्ष सीखा देगा।

मनोहर लाल ने कहा कि मेरे इस कार्यकाल में आप सब ने मुशे तराशने का काम किया आप सब का धन्यावाद और आभार।प्रदेश में कई बातें हुईं बाई इलेक्शन भी हुए। मैंने एक सिद्धान्त यह बनाया कि व्यक्ति के बजाय सिस्टम को महत्व दिया जाए। मेरा सबने सहयोग किया ब्यूरोक्रेसी का भी धन्यावाद।

जातिगत राजनीति को लेकर कही यह बात

मनोहर लाल ने कहा कि जातिगत राजनीति को जितना कम कर सकता था मैंने उसे कम करने का प्रयास किया। मैने हर सुझाव जो मेरे पास आया उस पर काम किया। पूरे जेजेपी परिवार की तरफ से अजय सिंह चौटाला जी को शुभकामनाएं देता हूं। आपका जन्मदिन मायूसी नहीं सबके चेहरे पर खुशियां लाने का काम कर गया है।

यह भी पढेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT