होम / Bihari Ju Mandir: देश का ये बेहद रहस्यमयी मंदिर, भगवान गांव आकर सुनते हैं ग्रामीणों की परेशानी

Bihari Ju Mandir: देश का ये बेहद रहस्यमयी मंदिर, भगवान गांव आकर सुनते हैं ग्रामीणों की परेशानी

Rajesh kumar • LAST UPDATED : February 21, 2024, 12:59 am IST

India News (इंडिया न्यूज),Bihari Ju Mandir: देश को साधना और अध्यात्म का केंद्र माना गया है। ऐसे कई मंदिर हैं जिनका विशेष महत्व है और वे देखने में भी बेहद खूबसूरत हैं। कई मंदिर अपने देवताओं के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक मंदिर ऐसा है, जो बेहद रहस्यमय है। बिहारी चिड़ियाघर मंदिर छतरपुर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित है।

बिहारी चिड़ियाघर मंदिर में श्री कृष्ण और राधा रानी की मूर्ति स्थापित है। मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी बिहारी जू गांव के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मंदिर से बाहर आते हैं। ये चलन कई सालों से चला आ रहा है।

पालकी में बैठाकर गांव लाते हैं श्री कृष्ण और राधा रानी

मंदिर के बारे में कहा जाता है कि महराजगंज और श्यामरी पुरवा गांव के लोग साल में एक बार ढोल बजाते हुए बिहारी जू मंदिर जाते हैं और श्री कृष्ण और राधा रानी को पालकी में बैठाकर गांव लाते हैं। जिस मार्ग से भगवान की पालकी गुजरती है, उस मार्ग पर ग्रामीण शंख, ढोल आदि बजाते हैं।

गांव में एक बड़े मंच पर श्री कृष्ण और राधा रानी को रखा गया है। इसके बाद भगवान लोगों की समस्याएं सुनते हैं। सुबह उन्हें मंदिर में लौटा दिया जाता है।

वर्षों से चली आ रही है यह परंपरा

बताया जाता है कि सैकड़ों साल पहले महराजगंज और श्यामरी पुरवा गांव के लोग काफी समस्याओं से जूझ रहे थे. इस दौरान मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर लोगों ने निर्णय लिया कि क्यों न श्री कृष्ण और राधा रानी को बिहारी जू मंदिर से अपने गांव लाया जाए। लोगों की परेशानी भगवान स्वयं देखेंगे. गांव के लोगों ने बिल्कुल ऐसा ही किया. उसी समय से यह परंपरा चली आ रही है।

इस तरह पहुंचे मंदिर

अगर आप बिहारी चिड़ियाघर मंदिर जाना चाहते हैं तो सड़क मार्ग से जा सकते हैं। इसके अलावा यहां इंदौर एयरपोर्ट और खजुराहो एयरपोर्ट भी है, जिसके जरिए आप आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT