Hindi News / Uttar Pradesh / Farmers Protest Pits Administration Buried Alive

Farmers Protest: गड्ढों में 'समाधि' प्रदर्शन कर रहे किसान, प्रशासन ने जिंदा दफनाया

इंडिया न्यूज, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में ट्रॉनिका सिटी मंडोला आवास विकास कार्यालय के सामने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers Protest) ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन शनिवार रात करीब 2:00 बजे दो जेसीबी लेकर भारी पुलिस बल […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, गाजियाबाद:
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में ट्रॉनिका सिटी मंडोला आवास विकास कार्यालय के सामने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers Protest) ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन शनिवार रात करीब 2:00 बजे दो जेसीबी लेकर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा और गड्ढे भरवाए जाने लगे। इस दौरान गड्ढों में सो रहे किसानों के ऊपर जेसीबी से मिट्टी डाली गई। इसी बीच वहां अन्य किसान पहुंच गए। जिन्होंने इसका जमकर विरोध किया।

Farmers Protest from almost Five Years

मुआवजे की मांग को लेकर करीब पांच साल से आंदोलन कर रहे मंडोला समेत छह गांवों के किसानों ने विरोध प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया था, और बुधवार को 17 किसान समाधि लेने के लिए गड्ढे में उतर गए थे। किसानों ने आवास विकास कार्यालय के सामने ही गड्ढे खोदे थे। किसानों से बातचीत करने पहुंचे अधिकारियों ने छह किसानों को नोटिस दिए थे। अधिकारियों ने गाजियाबाद चलकर डीएम से वार्ता करने के आश्वासन भी किसानों को दिया था लेकिन किसानों ने ठुकरा दिया था। किसान नेता नीरज त्यागी ने बताया कि किसानों ने 10 दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन सौंपा था और किसानों की मांग पूरी करने की चेतावनी दी थी।

‘माफी मांगता हूँ, अब ससुराल वालों से…’, मायवती के सामने जमकर गिड़गिड़ाए आकाश आनंद, पार्टी में लेने की लगाई गुहार

Farmers Protest

किसानों ने कहा था कि 14 सितंबर तक मांग पूरी करो नहीं तो वे जीवित समाधि लेंगे। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से समाधि नहीं लेने को लेकर बैठक की थी। लेकिन किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों का प्रस्ताव ठुकरा दिया।

 

Must Read:-  कोरोना काल था बड़ी चुनौती, प्रबंधन पर योगी सरकार की हुई चौतरफा सराहना

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Farmers Protest
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue